स्कूल नहीं आने वाले पारा शिक्षकों को मिला नोटिस

जागरण संवाददाता कोलकाता महानगर के सॉल्टलेक स्थित शिक्षा भवन के सामने वेतन बढ़ोतरी की मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 09:40 AM (IST)
स्कूल नहीं आने वाले पारा शिक्षकों को मिला नोटिस
स्कूल नहीं आने वाले पारा शिक्षकों को मिला नोटिस

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर के सॉल्टलेक स्थित शिक्षा भवन के सामने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे पारा शिक्षकों को राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है। बताया गया है कि सरकार ने कक्षा में नहीं आने वाले शिक्षकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। इस बारे में पश्चिम बंग समग्र शिक्षा मिशन के राज्य परियोजना निदेशक शुभाजन दास ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें 11 नवंबर से 23 नवंबर तक कक्षा में नहीं आने वाले शिक्षकों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है। वहीं शिक्षकों को 10 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब में देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि 1000 से अधिक पारा शिक्षक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 11 नवंबर से हड़ताल पर हैं। इसको लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने चेतावनी दी थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि स्कूल न जाकर धरने पर बैठे रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पारा शिक्षकों को अपनी पहले की स्थिति व अभी की स्थिति देखनी चाहिए। केंद्र सरकार हमें पैसे देगी तो हम भी शिक्षकों को देंगे। इस पर विचार किया जा रहा है। आंदोलन की वजह से राज्य भर के स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसलिए अगर शिक्षक स्कूल न जाकर प्रदर्शन करेंगे तो उनके खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी