कोलकाता का कुख्यात गैंगस्टर शेख विनोद फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर शेख विनोद को एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने और लोगों को ठगने के एक मामले में दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके से गिरफ्तार

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:03 PM (IST)
कोलकाता का कुख्यात गैंगस्टर शेख विनोद फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार
कोलकाता का कुख्यात गैंगस्टर शेख विनोद फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः कुख्यात गैंगस्टर शेख विनोद को एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने और लोगों को ठगने के एक मामले में दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। विनोद के एक करीबी सहयोगी को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। एक राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रबंधक द्वारा दर्ज शिकायत के बाद गिरफ्तारी हुई है। इस पर आरोप है कि पटना स्थित एक खाताधारक से कोलकाता में बैठककर इन अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी की थी। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के दौरान विनोद का नाम सामने आया। विनोद को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। 

कोलकाता पुलिस का कहना है कि विनोद के ड्राइवर के रूप में काम करने वाला एक शख्स कई बैंक खाते खोल रखे थे। इन खातों का इस्तेमाल कई फर्जी लेनदेन के लिए किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पहले गिरफ्तार शख्स ने कबूल किया कि उसने यह बैंक खाते शेख विनोद के निर्देश पर खोले थे। जांच में पता चला कि रीजेंट पार्क क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोगों से ठगी की जा रही थी। 

पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और विनोद से पूछताछ की जा रही है कि इसमें और कौन शामिल है इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि झारखंड के जामताड़ा गिरोह के जैसे ही यह गिरोह भी बैंक फ्राड को अंजाम दे रहा था।

chat bot
आपका साथी