बातचीत को तैयार, स्थान तय करें मुख्यमंत्री

-जूनियर डाक्टरों ने सार्वजनिक तौर पर वार्ता करने की पेशकश की -राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 05:45 PM (IST)
बातचीत को तैयार, स्थान तय करें मुख्यमंत्री
बातचीत को तैयार, स्थान तय करें मुख्यमंत्री

-जूनियर डाक्टरों ने सार्वजनिक तौर पर वार्ता करने की पेशकश की

-राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि व मीडिया को भी बुलाएं

-----------

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य भर में सहकर्मी पर हमले के खिलाफ जूनियर डाक्टरों की हड़ताल रविवार छठे दिन भी जारी रही। इस बीच हड़ताल पर बैठे जूनियर डाक्टर मुख्यमंत्री से बातचीत करने को तैयार हो गए हैं। रविवार को नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जनरल बाडी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। जनरल बाडी की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी भ्रामक है लेकिन वह बातचीत करने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री स्थान तय करें। लेकिन यह बातचीत बंद कमरे में नहीं बल्कि सार्वजनिक तौर पर होगी। इस बैठक में राज्य के सभी मेडिकल कालेज के प्रतिनिधि दलों को बुलाया जाए। यह बैठक मीडिया की मौजूदगी में होगी। गौरतलब है कि राज्य में जारी गतिरोध के दूर होने के आसार तब नजर आए थे जब आंदोलन कर रहे डाक्टरों ने कहा था कि वे प्रदर्शन खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार हैं लेकिन मुलाकात की जगह वे बाद में तय करेंगे। इससे पहले शाम में उन्होंने राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ बैठक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और इसकी बजाए उनसे गतिरोध सुलझाने को लेकर खुली चर्चा के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने को कहा था। लेकिन शनिवार देर रात जूनियर डाक्टरों के संयुक्त फोरम ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया। फोरम के प्रवक्ता ने कहा था कि हम हमेशा से बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर मुख्यमंत्री एक हाथ बढाएंगी तो हम हमारे 10 हाथ बढाएंगे। हम इस गतिरोध के खत्म होने की तत्परता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनरत डाक्टरों ने कहा था कि वे बैठक के लिए प्रस्तावित स्थान को लेकर अपने संगठन के फैसले का इंतजार करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी