आइशी को आमंत्रण स्थापित सिद्धांतों का उल्लंघन : एबीवीपी

-एसएफआइ के लिए प्रचार करेंगी आईशी एबीवीपी ने जताई आपत्ति -जादवपुर विवि में 19 फरवरी को हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 01:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 01:08 PM (IST)
आइशी को आमंत्रण स्थापित सिद्धांतों का उल्लंघन : एबीवीपी
आइशी को आमंत्रण स्थापित सिद्धांतों का उल्लंघन : एबीवीपी

-एसएफआइ के लिए प्रचार करेंगी आईशी, एबीवीपी ने जताई आपत्ति

-जादवपुर विवि में 19 फरवरी को होने हैं छात्र संघ चुनाव जागरण संवाददाता, कोलकाता : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को दावा किया कि छात्र संघ चुनाव प्रचार के लिए माकपा की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने बाहरी लोगों को आमंत्रित कर विवि द्वारा स्थापित सिद्धांतों का उल्लंघन किया है। एबीवीपी के बयान पर पलटवार करते हुए एसएफआइ ने कहा कि आरएसएस की छात्र इकाई ने भी पिछले साल सितंबर विवि परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जैसे एक बाहरी व्यक्ति को आमंत्रित किया था। एबीवीपी जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) इकाई के अध्यक्ष निखिल दास ने कहा कि एसएफआइ की योजनाओं के बारे में पता चलने के बाद हमने रजिस्ट्रार के सामने इस मुद्दे को उठाया है। किसी बाहरी व्यक्ति को कैंपस में प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस पर जेयू की रजिस्ट्रार स्नेहामंजू बसु ने कहा कि आईशी घोष के किसी भी कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। औपचारिक सूचना मिलने के बाद सभी कोणों पर विचार करने के बाद फैसला करेंगे। गौरतलब है कि एसएफआइ की जेयू इकाई ने 14 फरवरी को सीएए विरोधी रैली में हिस्सा लेने के लिए आईशी घोष को आमंत्रित किया है, जिसे आईशी ने स्वीकार कर लिया है। इस दौरान घोष 19 फरवरी को होने वाले जेयू छात्र संघ चुनाव में माकपा उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेंगी।

chat bot
आपका साथी