देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिग में जादवपुर 5वें व कलकत्ता विवि 7वें स्थान पर, शिक्षा मंत्री ने जताई खुशी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की जिसमें टॉप टेन में बंगाल के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 07:33 PM (IST)
देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिग में जादवपुर 5वें व कलकत्ता विवि 7वें स्थान पर, शिक्षा मंत्री ने जताई खुशी
देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिग में जादवपुर 5वें व कलकत्ता विवि 7वें स्थान पर, शिक्षा मंत्री ने जताई खुशी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की, जिसमें टॉप टेन में बंगाल के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं। सूची में कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय पांचवें और कलकत्ता विश्वविद्यालय सातवें स्थान पर है। इधर, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बंगाल के 2 विश्वविद्यालयों के शामिल होने पर खुशी जताई है।

पार्थ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि केंद्र द्वारा जारी शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बंगाल सरकार द्वारा संचालित जादवपुर विश्वविद्यालय को 5वें और कलकत्ता विश्वविद्यालय को 7वें स्थान पर प्रदर्शित किया गया है। यह बंगाल में युवाओं को उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक वसीयतनामा के रूप में कार्य करता है।' उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक दिन पहले देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि विभिन्न मानकों पर रैंकिंग से इन संस्थानों के मूल्यांकन एवं रिसर्च में प्रोत्सावर्धऩ होगा। इन संस्थानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

एनआइआरएफ रैंकिंग 2020 की यूनिवर्सिटी कटेगरी के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूरू देश का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय है। वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली को देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है जिसके रैंकिग में दूसरा स्थान दिया गया है। वाराणसी, उत्तर प्रदेश स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान दिया गया है।

chat bot
आपका साथी