आज से शुरू होगी उच्च माध्यमिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया

- पहले चरण में 50 परीक्षार्थी करेंगे अपने उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन - एक परीक्षार्थी केवल दो विषय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 04:42 PM (IST)
आज से शुरू होगी उच्च माध्यमिक 
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया
आज से शुरू होगी उच्च माध्यमिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया

- पहले चरण में 50 परीक्षार्थी करेंगे अपने उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन

- एक परीक्षार्थी केवल दो विषय के लिए ही कर सकता है आवेदन

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बुधवार से शुरू होने जा रही उच्च माध्यमिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान परीक्षार्थी स्वयं अपने प्राप्त अंकों का सटीक मूल्यांकन करेंगे। बताया गया कि पहले चरण में यह प्रक्रिया आगामी 28 अगस्त तक चलेगी और प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच विद्यासागर भवन पहुंच परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के उप सचिव (परीक्षा) से मुलाकात कर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कर सकेंगे। बीते एक जुलाई को इस प्रक्रिया की घोषणा की गई थी व इसे प्रोसीजर फॉर सेल्फ इंस्पेक्शन नाम दिया गया। साथ ही उत्तर पुस्तिका देखने को परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की बात कही गई थी और इसके लिए पांच जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया था। इसके अलावा कहा गया हर चरण में कुल 50 परीक्षार्थी को उनके उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए बुलाया जाएगा। इस बीच उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में पहले चरण के लिए 50 परीक्षार्थियों की सूची जारी की गई है। इस बाबत उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के विशेष अधिकारी तापस मुखोपाध्याय ने कहा कि जिन लोगों ने पीएसआइ के लिए आवेदन किया है, उन्हें बुलाया गया है। वे निर्धारित समयावधि में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच विद्यासागर भवन पहुंच उप सचिव (परीक्षा) से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें उनकी उत्तर पुस्तिका की एक फोटोकॉपी दी जाएगी और उस कॉपी को घर भी ले जाया जा सकता है लेकिन उन्हें प्रति पृष्ठ की दो फोटोकॉपी जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि पीएसआइ के नियमानुसार एक परीक्षार्थी केवल दो विषय के लिए ही आवेदन कर सकता है। साथ ही अब हर साल उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के छह माह के अंतराल में स्वयं उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। इतना ही नहीं उत्तर पुस्तिका देखने के बाद अगर परीक्षार्थी को लगता है कि उनके नंबर बढ़ने चाहिए तो इस बाबत संबंधित अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें वे बता सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक परीक्षार्थी अधिकतम तीन प्रश्न पूछ सकता है और इसके लिए उसे 500 रुपयों का भुगतान भी करना होगा। जिसके बाद विशेषज्ञ द्वारा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराया जाएगा। हालांकि मूल्यांकन कैसा होगा और मूल्यांकन के दौरान वहां परीक्षार्थी उपस्थित होंगे या नहीं या फिर उन्हें बाद में सूचित किया जाएगा। इस बाबत फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी