Budget 2021: आइसीएसआइ ने आम बजट पर वर्कशॉप का किया आयोजन, कहा- जनजीवन में बेहतरी लाना बजट का उद्देश्य

Budget 2021 इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया की ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल की ओर से केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश वर्ष 2021-22 के आम बजट पर कोलकाता के रोटरी सदन में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 10:43 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:43 AM (IST)
Budget 2021: आइसीएसआइ ने आम बजट पर वर्कशॉप का किया आयोजन, कहा- जनजीवन में बेहतरी लाना बजट का उद्देश्य
इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया (आइसीएसआइ) की ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया (आइसीएसआइ) की ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (ईआइआरसी) की ओर से केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश वर्ष 2021-22 के आम बजट पर कोलकाता के रोटरी सदन में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, प्रोफेशनल व छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आइसीएसआइ की ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के चेयरमैन सीएस सुधीर कुमार बांठिया ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बार के बजट का असली मकसद देश के आम नागरिकों की जिंदगी में गुणात्मक सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को कैसे लाभ पहुंचे और उनका जीवन बेहतर हो, इस पर ही केंद्रीय बजट का पूरा फोकस है।

इस मौके पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट व जेआरएल मनी के को फाउंडर विजय मंत्री ने शेयर बाजार पर केंद्र सरकार के आम बजट के प्रभावों की चर्चा की। इस कार्यशाला में जाने-माने कर सलाहकार नारायण प्रसाद जैन ने प्रत्यक्ष कर सुधार पर बजट का पक्ष रखा। वहीं, सीए अरुण कुमार अग्रवाल ने अप्रत्यक्ष कर के मद्देनजर बजट प्रावधानों की व्याख्या की। बजट में कॉरपोरेट टैक्स प्रस्तावों की विवेचना सीए कपिल बसु ने की। वहीं, आइसीएसआइ के पूर्व अध्यक्ष सीएस महेश शाह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

अंत में ईआइआरसी के वाइस चेयरमैन सीएस विमान देवनाथ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया। बजट में बंगाल के लिए भी आधारभूत परियोजनाएं हाईवे व रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। 

chat bot
आपका साथी