निर्देश को ठेंगा धड़ल्ले से बिक रहे गुटखा व तंबाकू

जागरण संवाददाता कोलकाता राज्य स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार गत गुरुवार से महानगर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 10:35 AM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 10:35 AM (IST)
निर्देश को ठेंगा धड़ल्ले से 
बिक रहे गुटखा व तंबाकू
निर्देश को ठेंगा धड़ल्ले से बिक रहे गुटखा व तंबाकू

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार गत गुरुवार से महानगर कोलकाता समेत राज्य के सभी जिलों में गुटखा व तंबाकू उत्पादों की बिक्री बंद कर दी गई है। लेकिन हकीकत यह है कि निर्देशों को ठेंगा दिखा अब भी दुकानों में धड़ल्ले से इसकी बिक्री जारी है यानी कह सकते हैं कि निर्देश केवल कागजों पर लागू हुए हैं। दरअसल, छह साल पहले ही राज्य में गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इस साल इस निर्देश की केवल अवधि बढ़ा दी गई है। वहीं गत गुरुवार से इसके प्रभावी होने की बात थी। लेकिन जिलों को तो छोड़िए, महानगर कोलकाता में ही यह प्रभावी नहीं सका और धड़ल्ले से दुकानों पर इसकी बिक्री जारी रही। अस्पताल से लेकर प्रशासनिक कार्यालयों के बाहर लगने वाली दुकानों में बिना रोक-टोक के गुटखा व तंबाकू उत्पादों की लोग खरीददारी करते नजर आए। हालांकि, इस मसले पर जब दुकानदारों से सावल किए गए तो उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य सरकार के ऐसे किसी भी निर्देश की कोई जानकारी ही नहीं है और पिछले पड़े मालों को ही वे बेच रहे हैं। इधर, पुलिस की मानें तो गुटखा व तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने को उनके पास कोई निर्देश नहीं है।

chat bot
आपका साथी