बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- बंगाल में सियासी हिंसा नहीं करूंगा बर्दाश्त

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सियासी हिंसा को लेकर ममता सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल होने के नाते इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। दरअसल बंगाल में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या हो रही है उनके साथ मारपीट की खबर सामने आ रही है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 08:00 AM (IST)
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- बंगाल में सियासी हिंसा नहीं करूंगा बर्दाश्त
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सियासी हिंसा को लेकर ममता सरकार पर बरसे।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सियासी हिंसा को लेकर ममता सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल होने के नाते इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। दरअसल,बंगाल में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या हो रही है, उनके साथ मारपीट की खबर सामने आ रही है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि बंगाल में सियासी हिंसा न हो, राज्यपाल होने के नाते मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। कुछ दिन पहले भी धनखड़ ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक हिंसा के नियंत्रण का कोई संकेत नहीं है। इसका कारण यह है कि लोकसेवक राजनीतिक कार्यकर्ता बन गए हैं।

राज्यपाल ने कहा था कि मैं राज्य सरकार को हमेशा से कहता रहा हूं कि कानून-व्यवस्था को राजनीति से अलग रखा जाए। उन्होंने कहा कि यहां कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो सच में ऐसा कर रहे हैं। हमें सियासी हिंसा को रोकना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि, राज्य में हिंसा के बिना एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो, ये सुनिश्चित करने के लिए मैं अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए सब कुछ करूंगा। मुझे नतीजों से मतलब नहीं है, सिर्फ कानून और वोटर की संतुष्टि को कायम रखना है।

एक दिन पहले दिया के प्लासी शमशानघाट में शहीद जवान सुबोध घोष के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा के सांसद जगन्नाथ सरकार से किए गए दुर्व्यवहार लेकर धनखड़ ने पुलिस की आलोचना की।उन्होंने कहा कि यह पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से अपने कर्तव्यों का घोर उल्लंघन है।

राज्यपाल ने कहा कि राजनीतिक रूप से काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को कानून के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। राज्यपाल ने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो बंगाल पुलिस को उसके इस व्यवहार के लिए सजा मिलनी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी