जीएम ने मालदा स्टेशन में जाना यात्री सुविधाओं का हाल

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने मालदा डिवीजन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का हाल जाना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 01:02 AM (IST)
जीएम ने मालदा स्टेशन में जाना यात्री सुविधाओं का हाल
जीएम ने मालदा स्टेशन में जाना यात्री सुविधाओं का हाल

-सांसदों के साथ बैठक कर रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी पर की चर्चा

-फूड प्लाजा में जाकर जीएम ने यात्रियों से भोजन की गुणवत्ता की ली जानकारी

......

जागरण संवाददाता, कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने मालदा डिवीजन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का हाल जाना। उन्होंने यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। सांसदों से बैठक कर रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी किए जाने पर भी चर्चा की। शुक्रवार सुबह मालदा डीआरएम कार्यालय के सभागार में जीएम ने सांसद अबू हासेम खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, मौसम नूर, शैलेश कुमार, वीना देवी और कहकशां परवीन के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। आगामी दिनों में मालदा डिवीजन में रेलवे का विकास और यात्री सुविधाओं में किस तरह से इजाफा किया जाए, इस पर सांसदों के साथ चर्चा की। साथ ही उनसे सुझाव भी लिए। जीएम ने सांसदों को मालदा डिवीजन में चल रहे निर्माणाधीन रेलवे परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक के बाद जीएम हरींद्र राव ने डीआरएम तनु चंद्रा के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय के साथ ही स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था को देखा। फूड प्लाजा पहुंचकर किचन का निरीक्षण किया। साथ ही यात्रियों से बातचीत कर भोजन की शुद्धता और गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने क्रू लॉबी में जाकर कर्मचारियों से सुविधाओं के बाबत पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी