खुलेगा ट्रैफिक थाना, होंगे एक इंस्पेक्टर, पांच एसआइ

सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद जिला में प्रथम ट्रैफिक थाना खोलने की कवायद शुरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 03:01 AM (IST)
खुलेगा ट्रैफिक थाना, होंगे एक इंस्पेक्टर, पांच एसआइ
खुलेगा ट्रैफिक थाना, होंगे एक इंस्पेक्टर, पांच एसआइ

आदित्यपुर : सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद जिला में प्रथम ट्रैफिक थाना खोलने की कवायद शुरू कर हो गई है। इसको लेकर विभाग द्वारा पदों की स्वीकृति कर दी गई है। जिले के पहले ट्रैफिक थाने में 1 इंस्पेक्टर, 5 एसआइ, 25 एएसआइ, 38 हवलदार व अन्य सिपाही होंगे। इसके अलावा 4 वाहन चालक भी होंगे। इसको लेकर विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

विभगीय सूत्र ने बतया कि ट्रैफिक थाना आदित्यपुर में ही बनना है, लेकिन इसको लेकर अब कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। फिलहाल जिला में ट्रैफिक थाना गठन करने के लिए कवायद शुरू हो गई है।

ट्रैफिक थाना को लेकर प्रयासरत सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि इसका उद्देश्य तभी पूरा होगा जब जिले में हो रही दुर्घटनाओं में कमी आ जाए। उन्होंने मांग की कि आदित्यपुर औद्योगिक हब है, इसको लेकर यहां साइबर थाना भी होना चाहिए। धनबाद, गिरीडीह व रांची आदि जिलों में सरकार ने साइबर थाना खोलने की मंजूरी दे दी है।

chat bot
आपका साथी