फ्लैट से संदिग्ध हालात में वृद्धा की लाश बरामद

सर्वे पार्क इलाके के एक फ्लैट से संदिग्ध हालात में एक वृद्धा की लाश बरामद होने से सनसनी मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 10:00 AM (IST)
फ्लैट से संदिग्ध हालात में वृद्धा की लाश बरामद
फ्लैट से संदिग्ध हालात में वृद्धा की लाश बरामद

जासं, कोलकाता : सर्वे पार्क इलाके के एक फ्लैट से संदिग्ध हालात में एक वृद्धा की लाश बरामद होने से सनसनी मच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार सर्वे पार्क इलाके में स्थित एक फ्लैट में मोनिका चक्रवर्ती अपने पति सरदिंदू चक्रवर्ती के साथ रहती थी। अगस्त 2012 में पति की मौत के बाद वृद्धा अकेली ही फ्लैट में रहती थी जबकि उसका बेटा सुकर्ण चक्रवर्ती जादवपुर स्थित दूसरे फ्लैट में रहता है। कई दिनों से वृद्धा घर से नहीं निकली थी। रविवार दोपहर फ्लैट से दुर्गध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया। अंदर जाने पर वृद्धा जमीन पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमआर बांगुर अस्पताल भेज दिया। वृद्धा की मौत बीमारी के चलते हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस ने मृतका के बेटे और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी