हावड़ा स्टेशन पर डिरेल हुई इस्पात एक्सप्रेस, कई ट्रेनें प्रभावित हुई

हावड़ा स्टेशन पर सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। इस्पात एक्सप्रेस का इंजन और खाली कोच पटरी से उतर गया, जिस कारण रेल यातायात पर फर्क पड़ा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2018 02:29 PM (IST)
हावड़ा स्टेशन पर डिरेल हुई इस्पात एक्सप्रेस, कई ट्रेनें प्रभावित हुई
हावड़ा स्टेशन पर डिरेल हुई इस्पात एक्सप्रेस, कई ट्रेनें प्रभावित हुई
हावड़ा, जेएनएन। पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। यहां इस्पात एक्सप्रेस का इंजन और खाली कोच पटरी से उतर गया, जिसके कारण रेल यातायात पर फर्क पड़ा है।

बताया जा रहा है कि जिस दौरान इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन में घुस रही थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ। ट्रेन के डिरेल होने का असर कई ट्रेनों पर पड़ा है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है।

जानकारी हो कि पिछले कुछ समय में ऐसे कई बड़े रेल हादसे देखने को मिले हैं, जहां रेल पटरी से उतर गई है। हालांकि, गनीमत है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जिस दौरान ये हादसा हुआ तब ट्रेन का कोच खाली था, जिस कारण कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई।

chat bot
आपका साथी