निकाय चुनाव में ईवीएम नहीं बैलेट से हो सकता है मतदान

अशांति रोकने के लिए राज्य चुनाव आयोग शुरू की तैयारी तीन जिलों के डीएम की बैठक। .....

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 09:05 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 09:05 AM (IST)
निकाय चुनाव में ईवीएम नहीं बैलेट से हो सकता है मतदान
निकाय चुनाव में ईवीएम नहीं बैलेट से हो सकता है मतदान

अशांति रोकने के लिए राज्य चुनाव आयोग शुरू की तैयारी, तीन जिलों के डीएम की बैठक।

...........

राज्य ब्यूरो, कोलकाता: राज्य सरकार चाहती है कि कोलकाता और हावड़ा नगर निगम का चुनाव 12 अप्रैल को एक साथ हो। मेयर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने चुनाव की तैयारियों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत की है। इस बीच बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने हावड़ा और उत्तर व दक्षिण परगना जिले के जिला अधिकारियों के साथ बैठक। बैठक में उत्तर और दक्षिण कोलकाता के दो चुनाव अधिकारियों को भी बुलाया गया था। आयोग ने जिला अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया है। यह भी पूछा गया है कि बूथों और मतदाताओं की सटीक जानकारी के साथ तैयारी शुरू करना है। खबर है कि ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर के जरिए ही चुनाव आयोग निकाय चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में है।

आयोग सूत्रों के अनुसार अंतिम मतदाता सूची 27 फरवरी को केंद्रीय तरीके से प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद राज्य चुनाव आयोग मार्च के दूसरे सप्ताह में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर सकती है। हालाकि, आयोग राज्य सरकार के साथ पहले परामर्श करेगा इसके बाद ही चुनाव के दिन की घोषणा करेगा। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता और हावड़ा नगर निगम का चुनाव समाप्त होने के बाद ही अप्रैल के अंत तक 100 से अधिक नगर पालिकाओं में मतदान होगा। हालाकि, इस चरण में शायद बिधाननगर और आसनसोल नगर निगम में चुनाव न हो। अगले साल अक्टूबर में दोनों नगर निगम के बोर्ड की अवधि समाप्त होनी है। आसनसोल-दुर्गापुर नगरपालिका की तरह बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र के कुल आठ नगरपालिकाओं को मिलाकर एक नया नगर निगम बनाए जाने की तैयारी है। इस में बैरकपुर, उत्तर बैरकपुर, टीटागढ़, भाटपारा, गरुलिया, नैहाटी, हलिसहर और कांचरापाड़ा नगर पालिका शामिल है। राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास फिलहाल राज्य से बाहर हैं। वह जैसे हरी लौटेंगे राज्य सरकार के साथ चुनाव की तिथि को लेकर चर्चा शुरू करेंगे। चुनावों के समय को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, चुनाव का दिन सभी राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किया जाना चाहिए। लेकिन कोई बात नहीं, हम वोट के लिए तैयार हैं। हम लोग उम्मीदवारों सूची करीब-करीब फाइन कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी