फ्लैट पर कब्जा करने के लिए की थी वृद्धा की हत्या

-जोधपुर पार्क में श्यामली घोष हत्याकांड में पड़ोसी गिरफ्तार -भाड़े के हत्यारों से पूछत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:41 AM (IST)
फ्लैट पर कब्जा करने के लिए की थी वृद्धा की हत्या
फ्लैट पर कब्जा करने के लिए की थी वृद्धा की हत्या

-जोधपुर पार्क में श्यामली घोष हत्याकांड में पड़ोसी गिरफ्तार

-भाड़े के हत्यारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने किया खुलासा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : जोधपुर पार्क में वृद्धा श्यामली घोष हत्याकांड का करीब दो माह बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया। वृद्धा के फ्लैट पर कब्जा करने के लिए हत्या की गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गत 5 अप्रैल को 141, जोधपुर पार्क स्थित आवासीय इमारत के तीसरी मंजिल के फ्लैट से श्यामली घोष नामक वृद्धा की लाश बरामद की गई थी। वह फ्लैट में अकेली ही रहती थी। लेक थाना पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर जमीन पर पड़ी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के सिर क पीछे गहरे चोट के निशान पाए गए थे। फ्लैट से मिली एक डायरी में वृद्धा ने जान का खतरा होने का अंदेशा जताया था। जांच में जुटी पुलिस ने आवासन के माली स्वप्न मंडल और सुरक्षा गार्ड संजीव दास को गिरफ्तार कर लिया था। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली थी। साथ ही हत्याकांड में शामिल तीसरे व्यक्ति के नाम का भी खुलासा किया था। बताया था कि उसी ने हत्या की योजना तैयार की थी। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर उक्त डायरी के पन्ने पलटे तो मृतका द्वारा लिखे गए कई लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने मुख्य आरोपित पड़ोसी देवाशीष बनर्जी को मंगलवार रात गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पूछताछ में देवाशीष ने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस का अनुमान है कि फ्लैट को हथियाने के लिए ही वृद्धा की हत्या की गई होगी।

chat bot
आपका साथी