बैंक धोखाधड़ी में ईडी ने अटैच की 92 करोड़ की संपत्ति

जागरण संवाददाता कोलकाता बैंक धोखाधड़ी व मनी लांड्रिंग के मामले में कार्रवाई करते हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:37 AM (IST)
बैंक धोखाधड़ी में ईडी ने अटैच की 92 करोड़ की संपत्ति
बैंक धोखाधड़ी में ईडी ने अटैच की 92 करोड़ की संपत्ति

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बैंक धोखाधड़ी व मनी लांड्रिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की एक कंपनी की 92 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। ईडी की ओर से मंगलवार को बताया गया कि मनी लांड्रिंग निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एसपीएस स्टील रोलिंग मिल्स लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अटैच की गई संपत्तियों में कंपनी के मालिकाना हक वाली तीन लग्जरी अपार्टमेंट के अलावा एक पांच सितारा होटल में शेयर, ऑफिस बिल्डिंग व 0.33 एकड़ जमीन शामिल है। इस कंपनी को एलिगेंट स्टील ब्रांड के उत्पादन के लिए जाना जाता था। हालांकि कुछ साल पहले बैंक डिफॉल्टर का पता चलने के बाद अप्रैल में कोलकाता की एक अन्य कंपनी द्वारा इसको नियंत्रण में ले लिया गया था। ईडी के सूत्रों ने बताया कि कंपनी के लाभकारी मालिक बिपिन कुमार वोहरा और अन्य के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी में सीबीआइ ने आपराधिक मामला दर्ज किया था। इनपर कोलकाता स्थित इलाहाबाद बैंक सहित आठ बैंकों के 550 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। जांच में पता चला कि शेल कंपनियों के माध्यम से इन्होंने बैंक ऋण की राशि की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने अपने अन्य व्यावसायिक गतिविधियों जैसे पांच सितारा होटल में शेयर, सुरक्षा एजेंसियों और अन्य जगहों पर ऋण राशि को जानबूझकर डायवर्ट किया।

chat bot
आपका साथी