सिख गार्ड की गिरफ्तारी पर बंगाल पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी डीएसजीएमसी : मनजिंदर सिंह सिरसा

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन सदस्यों ने राज्यपाल से की थी मुलाकात अब हावड़ा थाने में दर्ज कराएंगे प्राथमिकी। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की भी योजना बना रहा है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 07:02 PM (IST)
सिख गार्ड की गिरफ्तारी पर बंगाल पुलिस के  खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी डीएसजीएमसी  : मनजिंदर सिंह सिरसा
इस मामले की भाजपा नेताओं समेत कई लोगों ने कड़ी निंदा की है।

जेएनएन, कोलकाता : बंगाल में पिछले हफ्ते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक भाजपा नेता के सिख सुरक्षा गार्ड की पगड़ी उतारे जाने और उसकी गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) ने कहा है कि वह अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएगा। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह दो डीएसजीएमसी सदस्यों के साथ हावड़ा थाने जाकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। 

तीन सदस्यों का दल भी करना चाहता ममता बनर्जी से बात

डीएसजीएमसी के तीन सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को सिख सुरक्षा गार्ड बलविंदर सिंह की गिरफ्तारी के मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने कोलकाता आया था। प्रतिनिधिमंडल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की भी योजना बना रहा है, ताकि उनसे बलविंदर सिंह की पगड़ी उतारकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाए।

पगड़ी उतारने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे

सिरसा ने कहा कि हम बलविंदर सिंह की पगड़ी उतारने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे। हम राज्य सरकार के अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनसे आग्रह किया जाए कि वे पुलिस और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। 

कोलकाता पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात

सिरसा के नेतृत्व वाले कोलकाता पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर बलविंदर सिंह की तत्काल रिहाई करने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। 

 मामले की भाजपा नेताओं समेत कई लोगों ने कड़ी निंदा की 

बता दें कि इस मामले की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। यह घटना 8 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा सचिवालय ‘नवान्न’ के लिए निकाले गए विरोध मार्च के दौरान की है। इस मामले की भाजपा नेताओं समेत कई लोगों ने कड़ी निंदा की है। 

खबरों के मुताबिक, सिंह के पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल बरामद की गई है, जिसका लाइसेंस अगले साल की जनवरी तक वैध है।

chat bot
आपका साथी