Foreign Cigarette: डीआरआइ ने जब्त की 1.62 करोड़ की विदेशी सिगरेट, तीन गिरफ्तार Kolkata News

Foreign Cigarette. जांच में पता चला है कि विदेशी सिगरेट की खेप को म्यांमार से अवैध रूप से तस्करी कर मणिपुर के रास्ते लाया गया था।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 07:00 PM (IST)
Foreign Cigarette: डीआरआइ ने जब्त की 1.62 करोड़ की विदेशी सिगरेट, तीन गिरफ्तार Kolkata News
Foreign Cigarette: डीआरआइ ने जब्त की 1.62 करोड़ की विदेशी सिगरेट, तीन गिरफ्तार Kolkata News

जागरण संवाददाता, कोलकाता। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने विदेश सिगरेट की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 1.62 करोड़ रुपये मूल्य की सिगरेट जब्त की है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को डीआरआइ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विदेशी सिगरेट की यह खेप सिलीगुड़ी, कोलकाता और गुवाहाटी से पकड़ी गई।

जांच में पता चला है कि विदेशी सिगरेट की खेप को म्यांमार से अवैध रूप से तस्करी कर मणिपुर के रास्ते लाया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर इसे जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि तीनों स्थानों से अलग-अलग ब्रांडों के पैकेटों में बंद कुल 16.27 लाख पीस विदेशी सिगरेट जब्त की गई है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.62 करोड़ रुपये है। ये सिगरेट इंडोनेशिया, चीन, कोरिया व म्यांमार मूल के हैं।

डीआरआइ के अनुसार, सर्वप्रथम सिलीगुड़ी के बाहरी इलाके में एक ट्रक को रोककर 1.04 करोड़ रुपये मूल्य की 10.43 लाख पीस से अधिक सिगरेट बरामद की गई। इस सिलसिले में शंकर यादव नामक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि सिगरेट को म्यांमार से तस्करी कर मणिपुर के मोरेह में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते से लाया गया था। यादव ने पूछताछ में यहां से भेजे गए दो और खेप के बारे में जानकारी दी, जिसे कोलकाता व गुहावाटी भेजा गया था।

इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआइ की टीम ने कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में एक गोदाम में छापामारी कर 51.22 लाख रुपये मूल्य के पांच लाख पीस से अधिक विदेशी सिगरेट जब्त की। छापामारी के दौरान गोदाम में मौजूद दो लोगों राहुल सिंह व विकास कुमार जैन को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गुवाहाटी में छापामारी कर 7.2 लाख रुपये मूल्य की 70 हजार पीस से अधिक सिगरेट जब्त की गई।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि विदेशी सिगरेट की तस्करी के रैकेट में शामिल एक ही गिरोह ने तीनों जगहों पर सिगरेट की खेप भेजी थी। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि सिगरेट पर 72.9 फीसद आयात शुल्क और आइजीएसटी ड्यूटी लगती है इसलिए कर चोरी करने के लिए अक्सर विदेशी सिगरेट की तस्करी की जाती है।

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी