डीएनए टेस्ट के बगैर स्वीकार नहीं करेंगे नेताजी की बताई जा रही अस्थियां

नेताजी की बताई जा रही अस्थियों को जापान के एक मंदिर में संरक्षित करके रखा गया है। चंद्र का यह बयान नेताजी की पुत्री की अपील पर आया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 07:16 PM (IST)
डीएनए टेस्ट के बगैर स्वीकार नहीं करेंगे नेताजी की बताई जा रही अस्थियां
डीएनए टेस्ट के बगैर स्वीकार नहीं करेंगे नेताजी की बताई जा रही अस्थियां

जागरण संवाददाता, कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने कहा है कि राष्ट्र और नेताजी का परिवार नेताजी की बताई जा रही अस्थियों को डीएनए टेस्ट के बगैर स्वीकार नहीं करेगा।

गौरतलब है कि इन अस्थियों को जापान के एक मंदिर में संरक्षित करके रखा गया है। चंद्र कुमार बोस का यह बयान नेताजी की पुत्री अनीता बोस फाफ की भारत और जापान की सरकार से की गई अपील पर आया है। अनीता ने जापान में संरक्षित रखी बताई जा रही उनके पिता की अस्थियों को वापस लाने के लिए दोनों देशों की सरकारों से कदम उठाने की अपील की है।

चंद्र कुमार बोस ने कहा कि अगर उन अस्थियों के नेताजी के होने की पुष्टि हो जाती है तो राष्ट्र और नेताजी का परिवार उसे स्वीकार कर लेगा। गौरतलब है कि नेताजी की पुत्री ने पिछले साल अक्टूबर में भी कहा था कि किसी भी सरकार को नेताजी की अस्थियां वापस स्वदेश लाने में कोई फायदा नहीं दिख रहा और वे निंदा के भय से खुद को इससे अलग रखे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी