धनखड़ राज्यपाल से ज्यादा राजनीतिपाल की तरह आ रहे हैं पेश : सुखेंदु शेखर

जागरण संवाददाता कोलकाता शीतकालीन सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:26 AM (IST)
धनखड़ राज्यपाल से ज्यादा राजनीतिपाल 
की तरह आ रहे हैं पेश : सुखेंदु शेखर
धनखड़ राज्यपाल से ज्यादा राजनीतिपाल की तरह आ रहे हैं पेश : सुखेंदु शेखर

जागरण संवाददाता, कोलकाता : शीतकालीन सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने सदन में राज्यपाल का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अगर राजनीति करनी है तो उन्हें सबसे पहले राज भवन छोड़ना चाहिए। लेकिन जगदीप धनखड़ राज्यपाल से ज्यादा राजनीतिपाल की तरह राजनीतिक टिका-टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही राज्य के अधिकार क्षेत्र में दखल देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे राज्य में एक समानांतर प्रशासन चला रहे हैं व बिना राज्य सरकार को सूचित किए उन्होंने कई कदम उठाए हैं, जो सही नहीं है। हालांकि, उक्त मसले पर एक बार फिर राज्यपाल ने तृणमूल के आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि वे राज्य की जनता की भलाई को वचनबद्ध है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप के इतर वे केवल काम में विश्वास करते हैं। वहीं उन्होंने मीडिया को जनता से जुड़ने का माध्यम बताते हुए कहा कि मैं अक्सर इस माध्यम के जरिए ही समस्याओं को उठाने की कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे बेवजह घेर हकीकत को छिपाने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी