अ‌र्द्धकुंभ के बावजूद गंगासागर में रिकार्ड तोड़ पुण्यार्थी आने का अनुमान

प्रयागराज में इस साल अ‌र्द्धकुंभ होने के बावजूद गंगासागर में मकर संक्रांति पर रिकार्ड तोड़ पुण्यार्थी आने का अनुमान है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 10:35 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 10:35 AM (IST)
अ‌र्द्धकुंभ के बावजूद गंगासागर में रिकार्ड तोड़ पुण्यार्थी आने का अनुमान
अ‌र्द्धकुंभ के बावजूद गंगासागर में रिकार्ड तोड़ पुण्यार्थी आने का अनुमान

जागरण संवाददाता, कोलकाता। प्रयागराज में इस साल अ‌र्द्धकुंभ होने के बावजूद गंगासागर में मकर संक्रांति पर रिकार्ड तोड़ पुण्यार्थी आने का अनुमान है। दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव ने यह उम्मीद जताते हुए कहा-'अ‌र्द्धकुंभ का गंगासागर आने वाले पुण्यार्थियों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछले साल 25 से 30 लाख पुण्यार्थी गंगासागर आए थे, जो एक रिकार्ड था। इस साल उससे भी 10 से 15 फीसद अधिक पुण्यार्थियों के आने का हम अनुमान लगा रहे हैं। गंगासागर बंगाल का कुंभ है।'

100 करोड़ से अधिक का बजट

जिलाधिकारी ने सीधे तौर पर गंगासागर मेले की बजट राशि के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया, हालांकि इतना जरूर कहा कि जिस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं, उससे सागर मेले का बजट 100 करोड़ रुपये से अधिक का होगा।

बनेगा सुपर क्लीन मेला

जिलाधिकारी ने आगे कहा-'सागर मेले को सुपर क्लीन मेले में तब्दील किया जाएगा। सफाई की खास व्यवस्था होगी। ठोस कचरा उठाने के लिए 40 ई-कार्ट्स होंगे। कचरा फेंकने के लिए जगह-जगह 5,000 कूड़ेदानों की व्यवस्था की जाएगी। कचरा उठाने के लिए 60 हाथवैन भी होंगे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 10,000 से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।

सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम

सागर मेला परिसर में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम होंगे। इस बाबत मेगा कंट्रोल रूम खोला जाएगा, जो आठ जनवरी से काम करना शुरू कर देगा। सागर द्वीप में जगह-जगह 700 क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आसमान से 20 ड्रोन निगरानी करेंगे। उच्च क्षमता वाले कैमरे लगे 20 हीलियम बैलून भी 150 फुट की ऊंचाई से नजर रखेंगे। सागर द्वीप में 30 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 89 डीएसपी रैंक के अधिकारी, 214 इंस्पेक्टर और 633 सब इंस्पेक्टर मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा 2,000 होमगार्ड और 1,000 सिविल डिफेंस वोलेंटियर की भी तैनाती की जाएगी। कुल मिलाकर 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालेंगे। समुद्री मार्ग पर स्पीड बोट से नजर रखी जाएगी। अग्निकांडों से निपटने के लिए 10 अस्थायी फायर सर्विस स्टेशन खोले जाएंगे। हैम रेडियो स्टेशन खोलने की भी योजना है। 10 बफर जोन भी स्थापित किए जाएंगे। 

पुण्य स्नान का समय 15 जनवरी को सुबह 8.27 बजे से सुबह 11.47 बजे तक,

पुण्य स्नान की अतिरिक्त अवधि 16 जनवरी को प्रात: 6.26 बजे से 7.05 बजे तक

-पिछले साल आए थे 25 से 30 लाख पुण्यार्थी 

-इस बार 10 से 15 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद 

chat bot
आपका साथी