बैलेट पेपर से नगर निकाय चुनाव कराने का लिया निर्णय!

- बैलेट की वापसी से हो सकती है दिक्कतें राज्य सचिवालय को समझाने में लगा निर्वाचन आयोग सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:10 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 10:10 AM (IST)
बैलेट पेपर से नगर निकाय चुनाव कराने का लिया निर्णय!
बैलेट पेपर से नगर निकाय चुनाव कराने का लिया निर्णय!

- बैलेट की वापसी से हो सकती है दिक्कतें, राज्य सचिवालय को समझाने में लगा निर्वाचन आयोग : सूत्र

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य सरकार ने बैलेट पेपर से नगर निकाय चुनाव कराने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो अप्रैल माह में कोलकाता व हावड़ा नगर निगम समेत अन्य नगर निकायों के लिए मतदान होंगे। साथ ही दो या तीन राउंड में मतदान होने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गत लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही ईवीएम को ले सवाल उठाते रही हैं। वहीं 21 जुलाई की मंच से केंद्र की मोदी सरकार को ललकारते हुए उन्होंने नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की बात कही थी। इधर, राज्य सचिवालय नवान्न की ओर से निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दे दी गई है। बताया गया कि आगामी 10 फरवरी को निर्वाचन आयोग को पत्र भेज मतदान की तारीख से संबंधित अन्य सूचना दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी नवान्न को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि फिर से बैलेट पेपर से मतदान कराने से कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। बैलेट की वापसी से मतदान के दौरान अधिक लोगों की आवश्यकता होगी। इसमें समय और लागत दोनों ही बढ़ जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा होगा। बता दें कि 110 नगर निकायों में बूथों की संख्या करीब 18 हजार है और इसमें से कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में ही बूथों की संख्या चार हजार एक सौ हैं तो हावड़ा में 1200 बूथ हैं। मौजूदा समय में राज्य निर्वाचन आयोग के पास कुल 21 हजार ईवीएम हैं।

chat bot
आपका साथी