Crime News: ऐप धोखाधड़ी मामले में आमिर खान के खिलाफ एक और एफआइआर, युवक ने हेयर स्ट्रीट थाने में दी शिकायत

Crime News एक ईडी अधिकारी ने कहा किसी प्रभावशाली व्यक्ति के बिना इतने बड़े घोटाले को संभालना असंभव है। आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लांच की थी जिसे जनता को ठगने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 06:42 PM (IST)
Crime News: ऐप धोखाधड़ी मामले में आमिर खान के खिलाफ एक और एफआइआर, युवक ने हेयर स्ट्रीट थाने में दी शिकायत
Crime News: युवक ने खान पर ई-नगेट्स के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Crime News: आनलाइन मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स के जरिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपित आमिर खान के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने एक नया मामला दर्ज किया है। ठगी के शिकार एक युवक ने खान के खिलाफ महानगर के हेयर स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें युवक ने खान पर ई-नगेट्स के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।

दूसरों की तरह इस युवक ने भी ऐप पर गेम खेलने की अनुमति को बाद में कथित तौर पर ब्लाक करने और उसके खाते को निलंबित करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस के बैंक धोखाधड़ी निवारण शाखा ने इसकी जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले फेडरल बैंक द्वारा पिछले साल आमिर खान के खिलाफ पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले की जांच शुरू की और केंद्रीय एजेंसी ने बीते 10 सितंबर को कोलकाता के गार्डेनरीच इलाके में आमिर खान के घर छापेमारी में 17.32 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने फरार चल रहे आमिर खान को 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। खान फिलहाल कोलकाता पुलिस की हिरासत में है।

उसकी मौजूदा पुलिस रिमांड की अवधि आठ अक्टूबर, शनिवार को समाप्त होगी जिसके बाद उसे कोलकाता की उसी निचली अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, इस मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब खान को अपनी हिरासत में लेने की तैयारी में है, ताकि घोटाले के लाभार्थियों का पता लगाया जा सके।

दरअसल, ईडी और कोलकाता पुलिस द्वारा इस मामले में हाल में नकद और क्रिप्टो करेंसी के रूप में करीब 100 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जिसमें से 36.95 करोड़ अकेले ईडी ने जब्त किए हैं। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को लगता है कि इस मामले में लाभार्थियों, विशेष रूप से राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों को ट्रैक करने के लिए आमिर खान से पूछताछ बेहद जरूरी है।

एक ईडी अधिकारी ने कहा, किसी प्रभावशाली व्यक्ति के बिना इतने बड़े घोटाले को संभालना असंभव है। आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लांच की थी, जिसे जनता को ठगने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।

chat bot
आपका साथी