West Bengal Coronavirus effect: कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की कोरोना से मौत

Coronavirus effect बंगाल में स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई है। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 03:16 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 03:16 PM (IST)
West Bengal Coronavirus effect: कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की कोरोना से मौत
West Bengal Coronavirus effect: कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की कोरोना से मौत

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई है। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके अलावा महानगर में 34 वर्षीय एक शख्स की भी कोरोना से मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय मृतक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के सियालदह स्थित सेंट्रल मेडिकल स्टोर में सहायक निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं (उपकरण व भंडार) के पद पर तैनात थे। शुरू में सांस की समस्याओं व कोरोना के अन्य लक्षणों के साथ उन्हें बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 18 अप्रैल को उन्हें साल्टलेक के आमरी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। वहां उनकी सेहत काफी गंभीर बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था। रविवार रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। डॉक्टर ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी हालत बिगड़ती ही चली गई और रात करीब 1:20 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार वे दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके के रहने वाले थे। इधर, उनकी मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग से लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि बंगाल में अब तक बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, लेकिन किसी की जान नहीं गई थी।

माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना से इतने बड़े स्वास्थ्य अधिकारी की यह पहली मौत है। इसको लेकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी डरे हुए हैं। हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारी की मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

दूसरी ओर, महानगर के एक अस्पताल में भर्ती गार्डेनरीच इलाके के रहने वाले एक 34 साल के युवक की भी मौत कोरोना की वजह से होने की खबर है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। उसे भी वेंटिलेटर पर रखा गया था।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौत होने की पुष्टि अब तक नहीं की है। गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना से मौत की पुष्टि के लिए राज्य सरकार ने पहले ही एक ऑडिट कमिटी गठित की थी। यह कमेटी पूरी जांच के बाद कोरोना या अन्य बीमारियों से मौत की पुष्टि करती है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को बंगाल में कोरोना के 423 एक्टिव केस बताया गया था। राज्य में इस महामारी से अबतक 18 लोगों की मौत हुई है। 105 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक बंगाल में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 571 बताया गया। 

chat bot
आपका साथी