हावड़ा पार्सल से 10.22 लाख की विदेशी सिगरेट व 14.62 लाख नगदी बरामद

क्रासर ::: -गुवाहाटी से सराइघाट एक्सप्रेस द्वारा हावड़ा लाई गई थी सिगरेट -कस्टम विभाग व आरपीए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 04:43 PM (IST)
हावड़ा पार्सल से 10.22 लाख की विदेशी सिगरेट व 14.62 लाख नगदी बरामद
हावड़ा पार्सल से 10.22 लाख की विदेशी सिगरेट व 14.62 लाख नगदी बरामद

क्रासर :::

-गुवाहाटी से सराइघाट एक्सप्रेस द्वारा हावड़ा लाई गई थी सिगरेट

-कस्टम विभाग व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता

--------------------

जागरण संवाददाता, हावड़ा : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर कस्टम विभाग, केंद्रीय पोस्ट और स्टेशन की सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त छापामारी कर करीब 10.22 लाख कीमत की विदेशी सिगरेट और 14.62 लाख रुपये नगदी बरामद की गुरुवार को आरपीएफ की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बुधवार शाम सूचना मिलने के बाद कस्टम विभाग, पोस्ट और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने हावड़ा स्टेशन के पार्सल गोदाम में छापामारी की। यहा कंसाइनमेंट नंबर 930179 को खोल कर जब तलाशी ली गई तो वहां से कोरियन सिगरेट से भरे 550 कार्टून मिले जिसे जब्त कर लिया गया। प्रत्येक कार्टून में 200 सिगरेट के पैकेट थे। इसके साथ ही इसमें दो लाख 10 हजार रुपये नगदी भी रखे गए थे। इसके अलावा एक और पार्सल की तलाशी ली गई तो वहां से भी 302 कार्टून विदेशी सिगरेट बरामद हुई। पहले पार्सल से बरामद हुई सिगरेट कोरिया में बनी थी जबकि दूसरे पार्सल में जो विदेशी सिगरेट बरामद की गई हैं वे स्विट्जरलैंड, इंडोनेशिया तथा अन्य देशों में बनी थी। इस सिगरेट के पैकेट के साथ भी 12 लाख 52 हजार नगदी पैक की गई थी। इन सभी को जब्त कर लिया गया है। सिगरेट की कुल कीमत 10 लाख 22 हजार 400 रुपये है। प्राथमिक जाच में पता चला है कि इन्हें गुवाहाटी से हावड़ा भेजा गया था। सराइघाट एक्सप्रेस से यह पार्सल हावड़ा स्टेशन पर पहुंचा था। सूचना मिलने के तुरंत बाद कस्टम विभाग की टीम ने आरपीएफ और अन्य विभागों को साथ लेकर छापामारी की तथा इसे जब्त कर जाच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी