ममता की यात्रा के लिए कड़ी मेहनत हो रही थी: चीन

वाणिज्य दूतावास की ओर से कहा गया है कि चीन सुश्री बनर्जी की यात्रा के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 12:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 02:41 PM (IST)
ममता की यात्रा के लिए कड़ी मेहनत हो रही थी: चीन
ममता की यात्रा के लिए कड़ी मेहनत हो रही थी: चीन

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चीन दौरे को रद करने के उनके तर्को को कोलकाता स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को खारिज करते हुए यह दावा किया कि चीन अब भी यात्रा की व्यवस्था में जुटा है।

वाणिज्य दूतावास की ओर से कहा गया है कि चीन सुश्री बनर्जी की यात्रा के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, उन्होंने यह भी कहा कि जब मुख्यमंत्री ने यात्रा रद करने की घोषणा की उस वक्त भी चीन बीजिंग में भारतीय दूतावास के संपर्क में था।

ममता के चीन यात्रा रद करने की घोषणा के कुछ देर बाद ही कोलकाता में चीन के वाणिज्य दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, हमने इस तथ्य पर ध्यान दिया है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीन जाने की अपनी यात्रा किस लिए रद किया है।

बयान में यह भी कहा गया है कि चीन और पश्चिम बंगाल के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। आर्थिक, व्यापार, सांस्कृतिक, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में चीन और इस राज्य के बीच मित्रवत आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने के वे अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। 

chat bot
आपका साथी