पुलिस बनकर 8 लाख धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार

-उसके किराए के घर से कोलकाता पुलिस व बंगाल पुलिस का पोशाक जब्त जागरण संवाददाता हावड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:34 AM (IST)
पुलिस बनकर 8 लाख धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस बनकर 8 लाख धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार

-उसके किराए के घर से कोलकाता पुलिस व बंगाल पुलिस का पोशाक जब्त

जागरण संवाददाता, हावड़ा : अपने आपको कोलकाता पुलिस का एसआइ बताकर कई युवकों से 8 लाख रुपये कर धोखाधड़ी करने के आरोपित को हावड़ा सिटी पुलिस ने कसबा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम कालीपद बर्मन उर्फ कालीपद बर है। उसकी गिरफ्तारी सांतरागाछी थानांतर्गत 198 बक्सरा के ब्रजनाथ लाहिड़ी लेन के रहने वाले कार्तिक चंद्र पाल की शिकायत के आधार पर की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित 3 सितंबर कोकार्तिक के घर आया और अपना परिचय कोलकाता पुलिस के एसआइ के रूप में देते हुए किराये पर रहने की इच्छा व्यक्त की। कार्तिक के मकान में रहने की बात करने के बाद वह चला गया। जाने के कुछ दिन बाद उसने कार्तिक को फोन कर बताया कि उसने कोलकाता पुलिस ने उसके लिए एक नौकरी दिलाने की बात कर ली है। इसके लिए दो लाख रुपये देने होंगे। कुछ ही दिन बाद आरोपित नकली पुलिस कार्तिक के घर पहुंचा एंव नौकरी लगाने के नाम पर कुछ रुपये ले लिया। इसके साथ ही उसने इलाके के कुछ युवकों से भी पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर रुपये ले लिया। कुल 8 लाख रुपये लेने के बाद से वह अचानक लापता हो गया। उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। उसे न पाने के बाद पीड़ित कार्तिक ने सांतरागाछी थाने में आरोपित के खिलाफ 15 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई। जांच में जुटी पुलिस ने उसे 29 सितंबर को कसबा स्थित एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि वी नरेंद्रपुर थाना इलाके का रहने वाला है। उसका असली नाम कालीपद बर है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से कोलकाता पुलिस व बंगाल पुलिस की पोशाक को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस से जुड़ा कुछ दस्तावेज भी जब्त किया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड में लेने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी