West Bengal: कोयला तस्कर सरगना लाला के करीबी व्यवसायी के पांच ठिकानों पर सीबीआइ की छापे

सीबीआइ की टीम ने कोयला तस्करी मामले में व्यवसायी गणेश बागड़िया के कोलकाता स्थित घर एवं दफ्तर समेत पांच ठिकानों में छापेमारी की। जांच में पता चला है कि लाला कई बार गणेश के साथ मोटी रकम का लेन-देन कर चुका है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 07:52 PM (IST)
West Bengal: कोयला तस्कर सरगना लाला के करीबी व्यवसायी के पांच ठिकानों पर सीबीआइ की छापे
कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की छापामारी

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को इस मामले में प्रमुख आरोपित अनूप माजी उर्फ लाला के करीबी समझे जाने वाले व्यवसायी गणेश बागड़िया के कोलकाता स्थित घर एवं दफ्तर समेत पांच ठिकानों में छापेमारी की। मंगलवार सुबह सीबीआइ के 30-40 सदस्यों की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में फैलकर यह छापेमारी अभियान चलाया।

  सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि कोलकाता से सटे बांगुर एवेन्यू में उनके घर में भी सीबीआइ की एक टीम छापेमारी के लिए गयी। इसके अलावा पार्क स्ट्रीट, भवानीपुर, लेक टाउन में गणेश के अन्य ठिकानों में छापेमारी की गयी। जांच अधिकारियों ने बताया कि लाला के कोयला तस्करी से मिलने वाले मोटी रकम को महानगर में विभिन्न व्यवसाय में लगाने का गणेश पर आरोप है। सुबह सीबीआइ की टीम ने गणेश के फ्लैट में परिवार के सदस्यों के अलावा अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ अन्य लोगों एवं अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड से भी पूछताछ की। सीबीआइ अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि लाला कई बार गणेश के साथ मोटी रकम का लेन-देन कर चुका है। लाला के रुपये को वह कोलकाता में कहां-कहां किन व्यापार में लगाते थे। कोलकाता में किन-किन प्रभावशाली के पास लाला के रुपये वह पहुंचाते थे।

 इन सवालों का जवाब जानने के लिए गणेश को दो बार नोटिस भेजकर सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया था, लेकिन वह जवाब देने नहीं पहुंचे। इसके बाद घर में छापेमारी करने का फैसला लिया गया। इस दौरान पता चला कि इसके पहले आयकर विभाग की टीम ने भी यहां छापेमारी अभियान चलाया था। उस समय गणेश कोलकाता से फरार होकर दुबई में जा छिपे थे। इसके कारण मंगलवार को उनके परिवार के सदस्यों, अपार्टमेंट में रहने वाले विभिन्न लोगों एवं अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड से सीबीआइ की टीम ने पूछताछ की। पूरे छापेमारी अभियान में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सीबीआइ के हाथ आये हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन सबूतों की जांच करने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी