Bengal Assembly Elections 2021:भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा- शिवसेना को अपनी पार्टी के नाम से शिव हटाकर मुस्लिम सेना रख लेना चाहिए

Bengal Assembly Elections 2021 भाजपा नेता अर्जुन सिंह का कहना है कि उद्धव ठाकरे के पिता और पूर्व शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की थी। अब उनके उत्तराधिकारी के विचारों में इतना बदलाव हैरान करने वाला है। उन्होंने शिवसेना पर करारा तंज भी सका है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 09:11 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 09:41 AM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021:भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा- शिवसेना को अपनी पार्टी के नाम से शिव हटाकर मुस्लिम सेना रख लेना चाहिए
बंगाल भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने शिवसेना पर हमला बोला।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने शिवसेना पर हमला बोला है। उन्होंने बीएमसी की तरफ से दिए गए उन दो विज्ञापनों को कोट किया है जिसमें कहा गया है कि अगर शहर में किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर होली खेलने की कोशिश की तो उस पर सख्त कदम उठाया जाएगा। वहीं दूसरे विज्ञापन में सरकार की तरफ से अपील की गई है कि शब-ए-बारात पर भीड़ को नियंत्रितकिया जाए। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने शिवसेना के हिंदुत्व पर हमला बोला है।

अर्जुन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हिंदूवादी नेता रहे बाला साहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी ‘नव सेक्युलर’ का यह वैचारिक पतन हैरान कर देने वाला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक त्योहार मनाने पर रोक और दूसरे को छूट देने के लिए आवेदन दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने विवादित बयान देते हुए ये तक कह दिया कि शिवसेना को अपनी पार्टी के नाम से शिव हटाकर मुस्लिम सेना रख लेना चाहिए।

भाजपा नेता अर्जुन सिंह का कहना है कि उद्धव ठाकरे के पिता और पूर्व शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की थी। अब उनके उत्तराधिकारी यानी कि उनके बेटा के विचारों में इतना बदलाव हैरान करने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना पर करारा तंज भी सका है।

‘एक त्योहार पर रोक दूसरे के लिए अपील’

बता दें कि माहाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से होली के त्योहार पर भी सख्ती बरती जा रही है। बीएमसी ने सख्त आदेश दिया है कि सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर पूरी तरह से पाबंदी है। अगर कोई भी नियमों को तोड़ते हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा शब-ए-बारात पर भीड़ न लगाने की अपील पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ तो होली मनाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है तो वहीं दूसरी तरफव शब-ए-बारात पर सरकार पूरी तरह से नरम नजर आ रही है। शिवसेना के इसी दोहरे रवैये पर अर्जुन सिंह पूरी तरह से हमलावर हैं। 

chat bot
आपका साथी