Lok Sabha Election 2019: प. बंगाल में वोट में बाधा देने वालों को खुद खदेड़ रहे भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह

Lok Sabha Election 2019 प. बंगाल में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा कि जनता मतदान से वंचित न राह जाए कोई बाधा नहीं पंहुचे इसलिए वे खुद बूथों पर पहुंच रहे हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 02:47 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 02:47 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: प. बंगाल में वोट में बाधा देने वालों को खुद खदेड़ रहे भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह
Lok Sabha Election 2019: प. बंगाल में वोट में बाधा देने वालों को खुद खदेड़ रहे भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह

कोलकाता, जेएनएन। बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के सभी बूथ संवेदनशील हैं। सभी बूथों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं। इसके बावजूद कई जगहों पर मतदान में बाधा दिए जाने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में निर्विघ्न मतदान के लिए भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह खुद बूथों पर पहुंच रहे हैं। बाहरी लोगों द्वारा कहीं बाधा पहुंचाने की शिकायत मिलने पर वे उस बूथ पर तुरंत पहुंच रहे हैं। वे मौके पर पहुंच कर बाहरी लोगों को खदेड़ भी रहे हैं।

कांकिनारा के मनसा कालोनी में वे कुछ लोगों को खदेड़ते वक़्त खुद भी एक बार गिर पड़े। भाजपा उम्मीदवार का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल बाहरी लोगों के सहारे वोट लूट का प्रयास कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता जागरूक है। लोग अपना वोट दे रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि जनता मतदान से वंचित न राह जाए, कोई बाधा नहीं पंहुचे, इसलिए वे खुद बूथों पर पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ, तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अर्जुन सिंह मतदान में बाधा देने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। नैहाटी के विजय नगर बालिका विद्यालय स्थित बूथ में पंहुचे अर्जुन सिंह का तृणमूल समर्थकों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने अर्जुन सिंह गो बैक के नारे लगाए। 

जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के दौरान आज हिंसा हुुुुई। बैरकपुर के मोहनपुर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के मुंह में चोट लगी है। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अर्जुन सिंह ने तृणमूल पर हमला करने का आरोप लगाया है। बैरकपुर से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने कहा, मुझ पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया है। इन्हें बाहर से बुलाया गया था। ये लोग मेरे मतदाता को डरा-धमका रहे थे। मुझे चोट आयी है।

 

गौरतलब है कि बंगाल में पिछले चार चरणों में हुए मतदान के दौरान भी फायरिंग और हिंसा की घटनाएं हुई । चौथे चरण में बीजेपी के कब्जे वाली आसनसोल सीट पर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में झड़प देखने को मिली। टीएमसी और बीजेपी दोनों ने ही चौथे चरण की वोटिंग के बीच चुनाव आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर वीरभूम जिले से भी उपद्रव की घटनाएं सामने आई हैं। जबकि इससे पहले तीसरे चरण में सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम के कफीले पर वोटिंग के दौरान इस्लामपुर में हमला हुआ था। यहां चुनावी हिंसा का इतिहास पुराना है, हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण साबित हुए थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी