Weather Forecast: कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण की तेज हवाओं के कारण काफी परिमाण में जलवाष्प राज्य में प्रवेश कर रहा है दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 08:31 PM (IST)
Weather Forecast: कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका
Weather Forecast: कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है।  मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक  दक्षिण की तेज हवाओं के कारण काफी परिमाण में जलवाष्प राज्य में प्रवेश कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी का उत्तरी हिस्सा अशांत रहेगा। दूसरी ओर उत्तर बंगाल में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ने दक्षिण बंगाल में कहर बरपाया था। जान-माल का भारी नुकसान हुआ था।

उसके बाद गत बुधवार को कालबैशाखी का प्रकोप देखने को मिला। उसने भी तीन जानें ले ली थी। मौसम विभाग इसे मानसून पूर्व की बारिश बता रहा है। गौरतलब है कि  मानसून एक जून तक केरल में प्रवेश करेगा। बंगाल में यह सात जून तक दस्तक देगा और 11 जून तक इसके कोलकाता पहुंचने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी