Bengal Weather forecast: मूसलाधार बारिश से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले पानी-पानी

Bengal Weather Forecast बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के प्रभाव से हो रही मूसलाधार बारिश से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले पानी-पानी हो गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:02 PM (IST)
Bengal Weather forecast: मूसलाधार बारिश से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले पानी-पानी
मौसम विभाग ने शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के प्रभाव से हो रही मूसलाधार बारिश से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले पानी-पानी हो गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार को हावड़ा, हुगली, कोलकाता, बांकुड़ा, पुरुलिया, उत्तर 24 परगना, नदिया, पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान, बीरभूम, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और मुर्शिदाबाद जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई थी।

आज भी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बीरभूम, पूर्व बर्द्धमान, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम मेदिनापुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया और मालदा जिलों में अच्छी बारिश हुई। शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम बर्द्धमान में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। भारी बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। मछुआरों को पहले ही समुद्र में जाने से मना कर दिया गया था।

कोलकाता में गुरुवार को दिनभर बारिश होती रही जिससे तापमान कई डिग्री नीचे आ गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। भारी बारिश से सामान्य जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। कोलकाता का बड़ाबाजार, अलीपुर, खिदिरपुर और बेहला समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी