Separate Groups : बंगाल पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने वालों से निपटने के लिए अलग समूहों का किया गठन

Separate Groups बंगाल पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने वालों से निपटने के लिए अलग समूहों का गठन किया है। इनमें साइबर अपराध के मामलों से निपटने में दक्ष पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 09:39 PM (IST)
Separate Groups : बंगाल पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने वालों से निपटने के लिए अलग समूहों का किया गठन
Separate Groups : बंगाल पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने वालों से निपटने के लिए अलग समूहों का किया गठन

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने वालों से निपटने के लिए अलग समूहों का गठन किया है। इनमें साइबर अपराध के मामलों से निपटने में दक्ष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। गृह विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये समूह सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे काम करेंगे और फर्जी खबरों के स्रोत का पता लगाने का प्रयास करेंगे। उनका उद्देश्य गलत सूचनाओं का प्रचार-प्रसार रोकना होगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 

दक्षता और बढ़ाने के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा

समूह में शामिल पुलिस अधिकारियों की दक्षता और बढ़ाने के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। 

झूठी अफवाह के मामलों से अब सख्ती से निपटना चाहता है गृह विभाग

गौरतलब है कि यह झूठी अफवाह फैलाई गई थी कि दुर्गापूजा के पांच दिनों की रात को कोरोना महामारी के कर्फ्यू लगा रहेगा। पुलिस ने उस मामले में गिरफ्तारियां भी की थी। गृह विभाग ऐसे मामलों से अब सख्ती से निपटना चाहता है इसलिए अलग समूहों का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी