ग्रामीण आवास योजना: बंगाल ग्रामीण गरीबों को आवास प्रदान करने में देश में दूसरे स्थान पर

आवास योजना के तहत देशभर में गरीबों को मुफ्त में मुहैया कराए जा रहे आवासों के निर्माण और आवंटन के मामले में पश्चिम बंगाल अग्रणी रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 12:57 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 12:57 PM (IST)
ग्रामीण आवास योजना: बंगाल ग्रामीण गरीबों को आवास प्रदान करने में देश में दूसरे स्थान पर
ग्रामीण आवास योजना: बंगाल ग्रामीण गरीबों को आवास प्रदान करने में देश में दूसरे स्थान पर

जागरण संवाददाता, कोलकाता। आवास योजना के तहत देशभर में गरीबों को मुफ्त में मुहैया कराए जा रहे आवासों के निर्माण और आवंटन के मामले में पश्चिम बंगाल अग्रणी रहा है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस बारे में बुधवार को जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि केंद्र सरकार की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल ग्रामीण गरीबों को आवास प्रदान करने के मामले में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिसे तृणमूल कांग्रेस सरकार बांगला योजना (बीएवाई) के तहत प्रदान करती है।

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक (2018), राज्य में इस योजना के तहत 11,24,842 घर बनाए गए हैं। काम शुरू करने से पहले, राज्य भर में एक सर्वेक्षण किया गया था। उस सर्वेक्षण के अनुसार, 3,920 ग्रामीण परिवार बेघर पाए गए। पहले उन्हें आवास प्रदान किया गया है।

अगला उन परिवारों की बारी थी जो गैर-स्थायी संरचनाओं में रहते थे। यह संख्या लगभग 33 लाख पाई गई। उनके लिए घर बनाने के लिए राज्य पंचायतों और ग्रामीण विकास विभाग के तहत एक विशेष सेल की स्थापना की गई थी। अब उनके लिए बीएवाई के तहत घर बनाए गए।

इसलिए, कुल 11,24,842 घर बनाए गए हैं। विभाग की ओर से बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य 5.86 लाख है, जिसमें से 3,13,927 का निर्माण किया गया है। बाकी का निर्माण मार्च 2019 तक होगा। 

chat bot
आपका साथी