बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने गलती से गणतंत्र दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराया

बंगाल भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान बीरभूम जिले के एक पार्टी कार्यालय में गलती से उल्टा तिरंगा फहरा दिया।ध्वज फहराने के तुरंत बाद घोष को अहसास हुआ कि तिरंगा उल्टा है और बाद में उसे ठीक से फहरा कर उन्होंने अपनी गलती सुधारी।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:57 AM (IST)
बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने गलती से गणतंत्र दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराया
दिलीप घोष ने गलती से गणतंत्र दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराया

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान बीरभूम जिले के एक पार्टी कार्यालय में गलती से उल्टा तिरंगा फहरा दिया। पार्टी के रामपुरहाट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के तुरंत बाद घोष को अहसास हुआ कि तिरंगा उल्टा है और बाद में उसे ठीक से फहरा कर उन्होंने अपनी गलती सुधारी।

हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने भगवा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रीय ध्वज ठीक से नहीं फहरा सकते, वे देश या किसी राज्य को चलाने के अयोग्य हैं। घोष ने संवाददाताओं से कहा, यह एक शर्मनाक क्षण था और यह अनजाने में गलती से हुआ। किसी का इरादा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का नहीं था।

हालांकि, मैंने पार्टी के सदस्यों से भविष्य में सावधान रहने को कहा है।” दूसरी ओर, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख अनुब्रत मंडल ने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय ध्वज सही ढंग से नहीं फहरा सकते, वे देश या किसी राज्य को चलाने के लायक नहीं हैं। बताते चलें कि बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले भाजपा और तृणमूल के बीच घमासान मचा है। 

chat bot
आपका साथी