Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में 1500 से अधिक रैलियां आयोजित करने की तैयारी में भाजपा

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच से छह रैलियां की होंगी आयोजित प्रधानमंत्री मोदी कुछ संसदीय सीटों पर कलस्टर स्तर पर करेंगे सभा विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में भाजपा प्रचार की ऐसी आंधी लाने की योजना बना रही है जिसमें ममता बनर्जी का किला ध्वस्त हो जाए।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 09:42 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 10:25 AM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में 1500 से अधिक रैलियां आयोजित करने की तैयारी में भाजपा
परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में भाजपा प्रचार की ऐसी आंधी लाने की योजना बना रही है, जिसमें मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का किला ध्वस्त हो जाए। बंगाल में भाजपा सौ-दो सौ नहीं बल्कि 1,500 से अधिक चुनावी रैलियों की योजना बना रही है। इन रैलियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता संबोधित करेंगे।

परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विधानसभा स्तर पर बड़ी रैलियां की जाएंगी। 1,500 से अधिक जनसभाएं आयोजित की जाएंगी और प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता भाग लेंगे। बंगाल में पार्टी के कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े एक भाजपा नेता ने कहा कि राज्य के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने और उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच से छह रैलियां की जाएंगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता इन्हें संबोधित करेंगे। एक अन्य भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी के पास सरकार या संगठन में विभिन्न पदों पर आसीन नेता बंगाल में आयोजित होने वाली इन रैलियों को संबोधित करेंगे।

रैलियों की प्रारंभिक योजनाओं को साझा करते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ संसदीय सीटों पर कलस्टर स्तर पर रैलियां करेंगे, जबकि वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री संसदीय निर्वाचन क्षेत्र या कुछ विधानसभा सीटों पर रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी शासित राज्य सरकारों के वरिष्ठ नेता विधानसभा स्तर पर रैली को संबोधित करेंगे। वे एक विशेष विधानसभा सीट पर जमीनी स्तर पर आवश्यकता के अनुसार कई रैलियां करेंगे।

बड़ी रैलियों के अलावा, पार्टी छोटे समूहों में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए छोटी रैलियों को आयोजित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी कुछ सौ या हजार लोगों की छोटी रैलियां आयोजित करने की भी योजना बना रही है। 2019 में राज्य में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल की 42 सीटों में से 18 सीटें जीती थीं। भगवा पार्टी ने अब बंगाल के चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पिछले कुछ माह में प्रदेश भाजपा में शामिल हो चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी