एसयूसीआइ ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची, 193 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआइ)-कम्युनिस्ट ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी बंगाल में 193 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ सूबे में उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट पहली पार्टी बन गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:36 PM (IST)
एसयूसीआइ ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची, 193 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआइ)-कम्युनिस्ट ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआइ)-कम्युनिस्ट ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी बंगाल में 193 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ सूबे में उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट पहली पार्टी बन गई है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जिन सीटों पर उसके उम्मीदवार नहीं खड़े किए जाएंगे, वहां जनता को साथ लेकर गण संग्राम कमेटी गठित की जाएगी और उसके माध्यम से लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष व संग्रामी लोगों को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करके मतदाताओं से उन्हें जिताने की अपील की जाएगी।

एसयूसीआइ ने जनता से तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस-वामो-आइएसएफ गठबंधन को हराने की भी अपील की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसयूसीआइ बंगाल के कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, अलीपुरदुआर, मुर्शिदाबाद, जलापाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, नदिया, कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बद्र्धमान, पश्चिम बद्र्धमान, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा व वीरभूम जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

गौरतलब है कि सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के भी अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करने की चर्चा थी, लेकिन सत्ताधारी पार्टी की तरफ से ऐसा नहीं किया गया। दूसरी तरफ भाजपा भी जल्द अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस-वामो-आइएसएफ गठबंधन भी जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा कर उम्मीदवारों की सूची जारी करने की जुगत में है।

chat bot
आपका साथी