'कर्तव्य के प्रति जागरूक बनें शिक्षक'

जागरण संवाददाता, कोलकाता : शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों के कर्मचा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 02:59 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 02:59 AM (IST)
'कर्तव्य के प्रति जागरूक बनें शिक्षक'
'कर्तव्य के प्रति जागरूक बनें शिक्षक'

जागरण संवाददाता, कोलकाता : शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों के कर्मचारियों के वेतन में 17,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। ऐसे में शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए। हिंदू स्कूल के 200वें वर्ष पूरे होने के समारोह में शिरकत करने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों को उचित शिक्षा देना चाहिए ताकि वे अकादमिक क्षेत्र में और उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 17,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। शिक्षकों को चाहिए कि राज्य सरकार की ओर से सहायता प्राप्त स्कूलों को उच्च स्तर तक पहुंचाने के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें। इस दौरान स्कूल के अधिकारियों द्वारा अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन का अनुरोध किए जाने पर चटर्जी ने कहा कि ऐसा प्रयोगात्मक आधार पर किया जा सकता है, साथ ही विद्यालयों में मौजूदा बांग्ला माध्यम भी जारी रखा जा सकता हैं। पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार की ओर इशारा करते हुए चटर्जी ने कहा कि पिछले 25 वषरें में अंग्रेजी को समाप्त कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ लोगों की ओर से शिक्षण संस्थानों को बदनाम करने को लेकर भी आड़े हाथों लिया। प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय और जादवपुर विश्वविद्यालय में हालिया दिनों हुए छात्र आदोलन के संदर्भ में पार्थ ने कहा कि दोनों संस्थानों के शैक्षणिक माहौल में चंद छात्रों की वजह से गड़बड़ी जैसे हालात बने, जिस पर संज्ञान लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी