BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की मां निरुपा गांगुली कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन

Nirupa Ganguly Corona infected टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की मां निरुपा गांगुली कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 05:38 PM (IST)
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की मां निरुपा गांगुली कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन
सौरव गांगुली की मां निरुपा गांगुली कोरोना संक्रमित

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की मां निरुपा गांगुली कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज के लिए डा. सप्तर्षि बसु की अगुआई में चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जो उनकी हालत पर लगातार नजर रख रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निरुपा गांगुली पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थीं। उन्हें हल्का बुखार था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। गत सोमवार रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और तुरंत आक्सीजन सपोर्ट दिया गया। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करने पर उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। चूंकि सौरव उनके संपर्क में थे, इसलिए उनका भी कोरोना टेस्ट किया गया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। निरूपा गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि निरुपा गांगुली उम्रजनित कई शारीरिक समस्याओं से ग्रसित हैं। उन्हें मधुमेह व दिल की भी बीमारी है।

सौरव लगातार अपनी मां का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले सौरव के बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली भी कोरोना संक्रमित हो गए थे, हालांकि वे अब इससे उबर चुके हैं।

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सौरव ने जरुरतमंदों की व्यक्तिगत तौर पर काफी मदद की थी। उन्होंने अनाज वितरित किया था और कई अस्पतालों को मेडिकल किट भी दिए थे।

chat bot
आपका साथी