बंगाल में मास्क की आड़ में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 18 लाख रुपये लूटे

बताया गया कि मास्क लगाए तीनों अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक में आये थे। घटना को अंजाम देने के बाद उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों लुटेरे हावड़ा की ओर भागे।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:22 PM (IST)
बंगाल में मास्क की आड़ में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 18 लाख रुपये लूटे
बंगाल में मास्क की आड़ में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 18 लाख रुपये लूटे

राज्य ब्यूरो, कोलकता : कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां एक ओर लोग अपने मुंह में मास्क लगा कर बाहर निकल रहे हैं, वहीं इसकी आड़ में अपराधियों ने अपराध करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा शहर में ही ऐसी घटना देखने को मिली। यहां दिन दहाड़े मास्क की आड़ में हथियारबंद लुटेरे यूनियन बैंक की उत्तरपाड़ा शाखा से लगभग 18 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये।

घटना के बाद से चंदननगर कमिश्नरेट की पुलिस नाका चेकिंग तथा रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे लुटेरों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को उत्तरपाड़ा के राजेंद्र एवेन्यू इलाके में स्थित यूनियन बैंक की उत्तरपाड़ा शाखा में आज दोपहर बैंक के कर्मचारी अंदर बैठकर कैश मिला रहे थे। उसी समय तीन हथियारबंद लुटेरे मुंह में मास्क लगाकर अंदर प्रवेश किए। इसके बाद हथियार के बल पर बदमाशों ने कर्मचारियों को अपने काबू में करके कैश में रखे लगभग 18 लाख रूपये बैग में भरे तथा बैंक के अंदर डरे-सहमे कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देते  हुए बाहर निकल गए। बताया गया कि मास्क लगाए तीनों अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक में आये थे। घटना को अंजाम देने के बाद उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों लुटेरे हावड़ा की ओर भागे। स्थानीय लोगों का कहना है कि भागते समय उनके बैग से रुपए के कुछ बंडल रास्ते पर  गिर गए थे। जिन्हें लोगों ने उठाकर पुलिस के हवाले किया।

इधर घटना की खबर पाकर चंदननगर कमिश्नरेट की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंसानी पाल के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी यूनियन बैंक की उत्तरपाड़ा शाखा पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वारदात की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उत्तरपाड़ा  से लेकर बाली मोड़ तक के रास्ते पर नाका चेकिंग लगा दी। पुलिस का कहना है कि मास्क लगाकर घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। जबकि रास्ते पर लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की फुटेज की सहायता भी ले रही है।

chat bot
आपका साथी