बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में बांग्लादेशी तस्कर ढेर, 150 कीटनाशक की बोतलें भी जब्त

बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में बांग्लादेशी तस्कर ढेर मारे गए तस्कर के पास से 150 कीटनाशक की बोतलें भी जब्त

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 08:52 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 08:52 AM (IST)
बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में बांग्लादेशी तस्कर ढेर, 150 कीटनाशक की बोतलें भी जब्त
बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में बांग्लादेशी तस्कर ढेर, 150 कीटनाशक की बोतलें भी जब्त

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों के साथ मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मुर्शिदाबाद के जलंगी सीमा चौकी इलाके में शनिवार देर रात घटी, जब बांग्लादेश से भारत में कीटनाशकों की तस्करी की जा रही थी। मारे गए तस्कर के पास बैग से 150 बोतल कीटनाशक भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 29,797 रुपये है।

बताया गया कि बीएसएफ की खुफिया शाखा को बांग्लादेश से भारत में कीटनाशकों की जालंगी सीमा से तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद 141वीं बटालियन, बीएसएफ को सतर्क कर दिया गया। शनिवार देर रात जवानों ने बांग्लादेश के गांव चालिसपारा की ओर से पांच से छह बदमाशों की कुछ संदिग्ध हरकत को देखा। तस्कर लगभग आठ से दस फीट ऊंचे पटसन की फसलों का फायदा उठाते हुए भारतीय सीमा की ओर अपने सिर में कुछ सामान रख कर ला रहे थे।

बीएसएफ के गश्ती दल ने तस्करों को रुकने के लिए ललकारा, लेकिन वह नहीं माने और आक्रामक रुख अपनाकर दो अलग-अलग समूहों में बंटकर धारदार हथियारों, बरछे और लाठियों से जवानों पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद जान पर खतरे को भांपते हुए बीएसएफ ने आत्मरक्षा में पीएजी (गैर घातक हथियार) से एक राउंड फायर किया। फायर करने के बाद कुछ उपद्रवी अलग-अलग दिशाओं में बांग्लादेश की ओर भाग गए और दो भारत की तरफ दलदली जमीन, अंधेरे और पटसन की फसलों का लाभ उठा कर भागे।

बीएसएफ ने इलाके की तलाशी ली तो एक तस्कर को एक बैग के साथ घायल पाया। बीएसएफ ने उसे एम्बुलेंस द्वारा तुरंत सादिक खान ग्रामीण अस्पताल जलंगी में पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बहरमपुर रेफर कर दिया गया। यहां लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास मिले बैग से 150 बोतलें कीटनाशक (अल्लोरा, बांग्लादेश में बनी) बरामद किया गया।बीएसएफ ने जब्त कीटनाशकों को जलंगी थाने को सौंप दिया है।

बीएसएफ ने अपराधियों को सीमा पार करने से रोकने के लिए बीजीबी को विरोध नोट भी भेजा

वहीं, घटना के इस संबंध में बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को एक विरोध नोट भी भेजा है। इसमें कहा गया है कि आप अपने देश के अपराधियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने से रोकें तथा सीमा पर होने वाले अपराधियों को रोकने का प्रयास करें।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 4 महीने में इस बॉर्डर क्षेत्र में तस्करों द्वारा सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों पर तीन बार देसी हथियारों से फायर भी किया है। करीब 2 हफ्ते पहले तस्करों के साथ भिड़ंत में एक जवान के हाथ की उंगली भी फ्रैक्चर हो गया था। 

chat bot
आपका साथी