एयरपोर्ट से विदेशी मुद्रा के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार

दमदम एयरपोर्ट से शनिवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

By Edited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 01:00 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 01:23 PM (IST)
एयरपोर्ट से विदेशी मुद्रा के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार
एयरपोर्ट से विदेशी मुद्रा के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कोलकाता : दमदम एयरपोर्ट से शनिवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम अब्दुल शोभन (37) है। उसके पास से कथित तौर पर 70,000 डॉलर मिले हैं। एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब्दुल ने अपने बैग में विदेशी मुद्रा, जो 47.42 लाख रुपये के बराबर है, छिपाकर रखी थी। उसके पास से कुल 70,000 डॉलर के आठ बंडल मिले हैं। वह एयरपोर्ट से ढाका के लिए उड़ान भरने ही वाला था। जब उससे नकदी के बाबत सवाल पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी