West Bengal: बांग्ला फिल्म 'बोरून बाबूर बंधु' की सिनसिनाटी फिल्मोत्सव में होगी स्क्रीनिंग

बांग्ला फिल्म बोरून बाबूर बंधु की सिनसिनाटी के प्रतिष्ठित भारतीय फिल्मोत्सव में स्क्रीनिंग होगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 09:33 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 09:45 AM (IST)
West Bengal: बांग्ला फिल्म 'बोरून बाबूर बंधु' की सिनसिनाटी फिल्मोत्सव में होगी स्क्रीनिंग
West Bengal: बांग्ला फिल्म 'बोरून बाबूर बंधु' की सिनसिनाटी फिल्मोत्सव में होगी स्क्रीनिंग

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बांग्ला फिल्म 'बोरून बाबूर बंधु' की सिनसिनाटी के प्रतिष्ठित भारतीय फिल्मोत्सव में स्क्रीनिंग होगी। फिल्म के निर्देशक अनिक दत्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें फिल्मोत्सव की क्यूरेटर उमा डा कुन्हा से इस बाबत मेल मिला है।कोरोना के कारण इस समय जिस तरह के विकट हालात हैं, उसमें सुधार हुआ तो फिल्मोत्सव का आयोजन अक्टूबर महीने में होगा।

यह अमेरिका के ओहियो राज्य में होने वाला एकमात्र भारतीय फिल्म महोत्सव है । फिल्म के मुख्य किरदारों में सौमित्र चट्टोपाध्याय, माधवी मुखर्जी, कौशिक सेन और ऋत्विक चक्रवर्ती हैं । दत्ता ने आगे कहा कि लॉकडाउन से पहले फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही थी और हमें उम्मीद है कि फिल्मोत्सव के दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।  

chat bot
आपका साथी