बंगाल में भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला, कई घायल; वाहनों में तोड़फोड़

खड़गपुर तहसील के दांतन के दौरे पर गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर मंगलवार को फिर हमला हुआ।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:25 PM (IST)
बंगाल में भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला, कई घायल; वाहनों में तोड़फोड़
बंगाल में भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला, कई घायल; वाहनों में तोड़फोड़

जागरण संवाददाता, खड़गपुर। पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के दांतन के दौरे पर गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर मंगलवार को हमला हुआ। लाठी-डंडों व बमों से किए गए हमले में वयोवृद्ध नेता आरके हांडा समेत अन्यान्य सदस्यों को चोटें आईं, वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला अधिवक्ता नाजिया इल्मी खान के साथ बदसलूकी का आरोप भी दलीय नेताओं ने लगाया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास ने कहा कि दांतन के तरुरुई गांव में पिछले दिनों फसल की क्षतिपूर्ति को ले टीएमसी व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। मामले की सच्चाई से वाकिफ होने से कुछ दिन बाद इलाके में जाने पर खुद उनके काफिले पर हमला हुआ और उन्हें पीड़ितों तक नहीं जाने दिया गया। मामला संज्ञान में आने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक प्रतिनिधिमंडल तरुरुई भेजने का फैसला किया। तय तारीख पर केंद्रीय दल मंगलवार को जैसे ही दांतन पहुंची टीएमसी समर्थकों ने लाठी-डंडों से काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान चार बम फेंकने का दावा भी दास ने किया।

उच्चतम न्यायालय की महिला अधिवक्ता नाजिया इल्मी खान के साथ बदसलूकी की गई और प्रतिनिधिमंडल में शामिल जय बनर्जी के वाहन को तोड़ दिया गया। हमले में सबसे ज्यादा चोटें वयोवृद्ध आरके हांडा को आई। उनके हाथ में चोट लगी। वाकये से भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त हो गई। वाकये के बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दांतन थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और मामले के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दास ने कहा कि वे पुलिस अधिकारियों से मिल कर भी मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे।

इधर, इस संबंध में "दैनिक जागरण' द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। अलबत्ता टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय टीम स्थानीय गुंडे-बदमाशों को शह देने गई थी, जिसका जनता ने कड़ा प्रतिवाद किया। भाजपा नेता बेमतलब प्रोपेगंडा कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी