सेना से मिली पटाखा बाजार लगाने की अनुमति

जागरण संवाददाता कोलकाता दीपावली से पहले सेना से अनुमति मिलने के बाद अब महानगर के मैदान इलाके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:25 AM (IST)
सेना से मिली पटाखा बाजार लगाने की अनुमति
सेना से मिली पटाखा बाजार लगाने की अनुमति

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दीपावली से पहले सेना से अनुमति मिलने के बाद अब महानगर के मैदान इलाके में आगामी 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक पटाखा बाजार लगेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत शुक्रवार को ही सेना से इसकी अनुमति मिल गई थी। जिसके बाद से ही पश्चिम बंगाल पटाखा व्यवसायी समिति की ओर से इसकी जोरदार तैयारी शुरू कर दी गई है। दीपावली व काली पूजा के दौरान यहां पटाखों की जबर्दस्त मांग होती है और इसको देखते हुए अबकी समय से पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन सेना से अनुमति मिलने में हो रही देरी के कारण पटाखा व्यवसायी थोड़े घबराए हुए थे, लेकिन शुक्रवार को अनुमति मिलने के बाद अब बाजार लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पश्चिम बंगाल पटाखा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष बाबला रॉय ने बताया कि आगामी 22 अक्टूबर से बाजार ग्राहकों के लिए खुलेगा, जो 27 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल सेना से अनुमति मिलने में हुई देरी के कारण दक्षिण कोलकाता के विवेकानंद पार्क में इस बाजार को स्थानांतरित किया गया था। लेकिन अबकी अनुमति से संबंधित सभी दस्तावेज सही समय पर जमा करा दिए गए थे। परिणामस्वरूप, गत शुक्रवार को सेना की ओर से अनुमति दे दी गई। ऐसे में हमने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही गुरुवार को पटाखों के परीक्षण किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार अबकी 34 नए पटाखों के परीक्षण किए गए, जिसमें से सिर्फ पांच को बेचने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में बाबला रॉय ने निर्धारित नियमों के अनुपालन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि देश भर के लिए निर्धारित नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी