Bengal Assembly Elections 2021: अमित शाह और नड्डा ने मिशन बंगाल के लिए तैयार की 11 नेताओं की केंद्रीय कोर टीम

बिहार के बाद भाजपा की नजर आगामी वर्ष बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल सरकार के खिलाफ चुनाव में बड़े हमले के लिए भाजपा मैदान तैयार करना शुरू कर दिया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 09:52 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 10:05 AM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: अमित शाह और नड्डा ने मिशन बंगाल के लिए तैयार की 11 नेताओं की केंद्रीय कोर टीम
कोर टीम के कुछ नेता कोलकाता पहुंचकर अभियान में जुटे।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बिहार के बाद भाजपा की नजर आगामी वर्ष बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल सरकार के खिलाफ चुनाव में बड़े हमले के लिए भाजपा मैदान तैयार करना शुरू कर दिया। बंगाल के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 11 केंद्रीय नेताओं की एक कोर टीम तैयार की है। इनमें से कई नेता बंगाल पहुंच कर अपने मिशन में जुट गए हैं।

दो दिन पहले कोलकाता पहुंचे कोर सदस्य अपना कार्य शुरू कर दिया है। राज्य पार्टी इकाई के इनपुट के आधार पर यह टीम उम्मीदवारों की एक मूल सूची तैयार करने के साथ-साथ केंद्रित अभियान रणनीति के लिए हर सप्ताह की रूप रेखा भी तैयार करेगी। राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों को पांच भाग में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक का दायित्व केंद्रीय स्तर के सचिवों को दिया गया है। यह सचिव केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में सभी निर्णयों को अंतिम रूप देंगे।

अमित शाह और जेपी नड्डा के हाथ है कमान

भाजपा यह जानती है कि बंगाल की लड़ाई उनके लिए आसान नहीं है। पार्टी कमान यहां गुटीय विवादों को लेकर परेशान है। यही कारण है कि भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य पार्टी इकाई के बजाय केंद्रीय नेतृत्व के प्रत्यक्ष प्रभार के तहत विधानसभा चुनाव के लिए कमान रखने का फैसला किया है।

11 सदस्यीय कोर टीम में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और दुष्यंत गौतम, पांच पार्टी सचिव- सुनील देवधर, विनोद तावड़े, विनोद सोनकर, हरीश द्विवेदी और अरविंद मेनन हैं। इसके अलावा केंद्रीय आइटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय, राज्य के नेता अमित चक्रवर्ती और किशोर बर्मन। देवधर त्रिपुरा में भाजपा को सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

18 से 20 नवंबर के बीच जोनल प्रभारियों की यह होगी रणनीति

कैलाश विजयवर्गीय समन्वयक बनाए गए हैं, जबकि आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, पार्टी सचिव सुनील देवधर, अरविंद मेनन, विनोद तावड़े लड़ाई का मैदान तैयार करने के लिए टीम का हिस्सा हैं। मंगलवार को, सुनील देवधर, अमित मालवीय और बीएल संतोष सहित छह केंद्रीय नेताओं ने कोलकाता में राज्य के नेताओं के साथ एक रणनीति की बैठक की, जिसमें यह भी तय किया गया कि 18 से 20 नवंबर के बीच पांचों जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के जिला प्रभारियों के साथ मुलाकात करेंगे। 

chat bot
आपका साथी