दपूरे चलाएगी स्वदेशी तकनीक से लैस उन्नत इएमयू ट्रेन

इस सीरीज की ट्रेनें मात्र 20 सेकेंड में 105 किलोमीटर तक रफ्तार पकड़ सकती है। स्टेनलेस स्टील की बॉडी वाली इस ट्रेन को यात्री सूचना तंत्र (पीआइएस) की व्यवस्था से भी लैस किया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 03:58 PM (IST)
दपूरे चलाएगी स्वदेशी तकनीक से लैस उन्नत इएमयू ट्रेन
दपूरे चलाएगी स्वदेशी तकनीक से लैस उन्नत इएमयू ट्रेन

हावड़ा,जेएनएन। यात्री सेवा को निरंतर बेहतर बनाने के उद्देश्य के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) उन्नत किस्म की स्वदेशी तकनीक पर आधारित इएमयू ट्रेनों का संचालन करेगी। इन ट्रेनों के डोन के विभिन्न उपनगरीय सेक्शन्स में चलाया जाएगा।

इनमें हावड़ा-खड़गपुर-मेदिनीपुर, सांतरागाछीशालीमार, सांतरागाछी-आमता, पांसकुड़ाहल्दिया, मेचेदा-दीघा और खड़गपुर हिजली सेक्शन्स में ट्रेनें चलेंगी। 3-फेज इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट (इएमयू) का संचालन फरवरी के अंत तक शुरू हो जाएगा। दपूरे को इस सीरीज की एक 12 डिब्बों वाली रेक की आपूर्ति कर दी गई है। बाकी चार रेकों की आपूर्ति अगले कुछ माह के दरम्यान होने की उम्मीद है।

बता दें कि इस सीरीज की ट्रेनें मात्र 20 सेकेंड में 105 किलोमीटर तक रफ्तार पकड़ सकती है। स्टेनलेस स्टील की बॉडी वाली इस ट्रेन को यात्री सूचना तंत्र (पीआइएस) की व्यवस्था से भी लैस किया गया है। पारंपरिक लकड़ी की सीट के स्थान पर इसमें पोलीकॉर्बोनेटकी सीट लगाई गई है। ऊर्जा संरक्षण के साथ ही अपने इस्तेमाल का तीस फीसद ऊर्जा, 3-फेज इएमयू खुद ही उत्पन्न करेगी। ट्रेन में गति नियंत्रण की आधुनिक तकनीक की व्यवस्था भी है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला डिब्बों को सीसीटीवी तंत्र से लैस किया गया है। ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। 

चालक को कैमरों की मदद से महिला डिब्बों की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार चालक तत्काल कदम बचाव के लिए कदम भी उठा सकता है। ट्रेन में जीपीएस तकनीक की मदद से विभिन्न प्रकार की जानकारियां निरंतर उपलब्ध होती रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार 3-फेज इएमयू की नई रेक टिकियापाड़ा कार्शेड में उद्घाटन कार्यक्रम का इंतजार कर रही है। 

chat bot
आपका साथी