20 वर्षो से पेंशन की जंग लड़ रहे 80 वर्षीय वृद्ध

उलबेरिया इलाके के रहने वाले मनोज कुमार रायचौधरी 80 साल के हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 08:00 AM (IST)
20 वर्षो से पेंशन की जंग लड़ रहे 80 वर्षीय वृद्ध
20 वर्षो से पेंशन की जंग लड़ रहे 80 वर्षीय वृद्ध

राज्य ब्यूरो, हावड़ा : उलबेरिया इलाके के रहने वाले मनोज कुमार रायचौधरी 80 साल के हो चुके हैं। सेवानिवृत्त हुए 20 साल हो चुके हैं लेकिन पेंशन नहीं मिल रहा। 20 वर्षो से पेंशन के लिए वह जंग लड़ रहे हैं। अब उनकी लड़ाई कलकत्ता उच्च न्यायालय में चल रही है।

उनका कहना है कि बचपन से ही उनकी शिक्षक बनने की चाहत थी। 1959 में उलबेरिया के गंगारामपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में उन्हें नियुक्ति मिली थी। उस समय उनका वेतन 47 रुपये था। जब 1998 में सेवानिवृत्त हुए तो 6 हजार रुपये का पेंशन पाने को लेकर जटिलता शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने अदालत की शरण ली। उस समय प्रतिवादी पक्ष तत्कालीन वाममोर्चा सरकार थी। उन्होंने व उनकी पत्नी ने सुना था कि इस तरह के पेंशन मामले में कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कानूनी लड़ाई जीती है। इसके बाद से ही वह अदालत में पेंशन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी