नववर्ष के उत्सव का माहौल बिगाड़ने में 57 लोग गिरफ्तार

-महानगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने की कार्रवाई -न्यू मार्केट में कार सवार युवकों ने मि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 06:21 AM (IST)
नववर्ष के उत्सव का माहौल बिगाड़ने में 57 लोग गिरफ्तार
नववर्ष के उत्सव का माहौल बिगाड़ने में 57 लोग गिरफ्तार

-महानगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने की कार्रवाई

-न्यू मार्केट में कार सवार युवकों ने महिला पर की छींटाकशी, रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नववर्ष के जश्न को लेकर सक्रिय पुलिस ने विभिन्न आरोपों में 57 लोगों को महानगर के अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। उधर, कार सवार युवकों द्वारा महिला पर छींटाकशी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लालबाजार सूत्रों के अनुसार नववर्ष के जश्न में उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पांच हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। सभी थानों को भी अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस की सक्रियता रंग लाई और शराब पीकर एवं लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य आरोपों में 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कोलकाता पुलिस की खुफिया विभाग ने 51, पोर्ट डिविजन ने पांच, ईस्ट साउथ डिविजन ने एक व्यक्ति पर कार्रवाई की है। उधर, मंगलवार देर रात करीब एक बजे कार सवार युवकों ने न्यू मार्केट थाना क्षेत्र में सड़क से गुजर रही महिला पर छींटाकशी कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने गंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया। डायल 100 पर सूचना दिए जाने पर पुलिस भी महिला की मदद को पहुंच गई। लेकिन तब तक कार सवार युवक फरार हो गए। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी