नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में चार गिरफ्तार

न्यूटाउन थानांतर्गत डीइ ब्लॉक से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की घटना प्रकाश में आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 10:00 AM (IST)
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में चार गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, विधाननगर : न्यूटाउन थानांतर्गत डीइ ब्लॉक से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। आरोपितों के पास से प्राथमिक शिक्षक नियोग और स्कूल सर्विस कमीशन के भरे और खाली नियुक्ति पत्र, विभिन्न विश्वविद्यालयों व माध्यमिक शिक्षा पर्षद के एडमिट कार्ड जब्त किए गए। साथ ही स्टंप, फर्जी लोगो, कम्प्यूटर और प्रिंटर मशीन आदि जब्त किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों ने डीइ ब्लॉक स्थित 40 नंबर गेस्ट हाउस में तीन महीने के लिए किराये का कमरा लिया था। ये लोग विभिन्न सरकारी वेबसाइटों में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कर परीक्षार्थियों के रोल नंबर और अन्य जरूरी तथ्य चुरा लेते थे। इसके बाद परीक्षार्थियों से संपर्क कर उन्हें नौकरी का प्रस्ताव देते थे। बदले में मोटी रकम वसूलते और फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी